बहादराबाद (आर सी/संदीप कुमार) शांतरशाह बहादरपुर सैनी हरिद्वार में स्थित संत रविदास आश्रम में सेवक जॉनी ने बुधवार को खड़े होकर 31 दिन के लिए साधना शुरू की । आश्रम प्रबंधक राजकुमार दास जी ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र में संत रविदास आश्रम में सेवक जॉनी आश्रम के शुरुआत से हु गुरु रविदास और गुरु समनदास जी की सेवा करता आ रहा हैं। बुधवार से जॉनी ने हट साधना शुरू कर दी हैं और 31 दिन का जॉनी सेवक ने वचन लिया है। की अगले 31 दिन तक खड़े खड़े ही सोना, खाना और तमाम दिनचर्या खड़े खड़े ही करनी हैं ।आश्रम में स्थित अन्य सेवक जॉनी की साधना में मदद कर रहे है। जॉनी ने कहा कि थोड़ा मुश्किल तो है। मगर गुरु महाराज सबके दुःख हरते हैं मेरे भी दुःख हरेंगे।