• Tue. Oct 14th, 2025

राष्ट्रीय युवा शक्ति दल ने हरिद्वार में बढ़ाई अपनी ताकत: आशीष सैनी जिला महामंत्री, सागर कर्नवाल जिला उपाध्यक्ष बने।

Byआर सी

Sep 7, 2025

देहरादून (आर सी / संदीप कुमार) युवा शक्ति दल ने हरिद्वार जिले में अपनी संगठनात्मक पकड़ मजबूत करने के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सैनी ने आशीष सैनी को जिला महामंत्री और सागर कर्नवाल को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। इन नियुक्तियों को हरिद्वार जिले में युवाओं के बीच संगठन की पैठ बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष संजीव सैनी ने इन नियुक्तियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं को एक मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करना और हाशिए पर पड़ी युवा राजनीति को मुख्यधारा से जोड़ना ही उनका लक्ष्य है। संजीव सैनी ने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही उत्तराखंड में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

इस बीच, राजनीतिक हलकों में यह चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि बहादराबाद क्षेत्र के किसी बड़े राजनीतिक चेहरे को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद दिया जा सकता है। इन नई नियुक्तियों और संभावित राष्ट्रीय अध्यक्ष की खबर ने हरिद्वार के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। लेकिन संगठन की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights