• Sun. Jan 25th, 2026

पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर तमंचे के बल पर लाखों की लूट

Byआर सी

Jan 21, 2026

रानीपुर (आरसी/संदीप कुमार) सलेमपुर निवासी अनिल उर्फ मंजू के सुमन नगर पुलिस चौकी से चंद दूरी पर सुमन नगर स्थित घर मंगलवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। अनिल ने सुमन नगर चौकी में तहरीर देकर बताया कि रात के लगभग दो बजे जब वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घर के भीतर दाखिल हो गए। बदमाशों ने सोते हुए अनिल के सिर पर तमंचा तान दिया और उनके अन्य साथियों ने चाकू के बल पर परिवार को आतंकित कर घर में लूटपाट शुरू कर दी।

अनिल के अनुसार चोरों ने घर से लगभग पांच से छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं जिनमें मंगलसूत्र, कानों की झुमकी और दो सोने की चैन प्रमुख हैं। इसके अलावा बदमाशों ने अनिल की जेब में रखे तीन हजार रुपये और बेड के अंदर रखे पिचासी हजार रुपये की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। जाते समय लुटेरों ने पीड़ित परिवार को पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।

मामले में चौकी प्रभारी अर्जुन सुमन नगर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights