• Sun. Jan 25th, 2026

 आधी रात को ज्वालापुर पुलिस की वारंटियों पर “नाईट स्ट्राईक”  

Byआर सी

Jan 17, 2026

ज्वालापुर (आरसी / संदीप कुमार): हरिद्वार पुलिस इन दिनों अपराधियों के लिए काल बनी हुई है। माननीय न्यायालय के आदेशों का सम्मान और कानून का इकबाल बुलंद करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक ऐसी ‘नाइट स्ट्राइक’ की, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। कड़कड़ाती ठंड में जब लोग रजाई में दुबके थे, तब एसएसआई खेमेंद्र गंगवार की टीम वारंटियों की नींद उड़ाने के लिए सड़कों पर थी।

पुलिस की इस मुस्तैदी का आलम यह रहा कि सालों से कानून की आंखों में धूल झोंक रहे तीन वारंटियों को उनके सुरक्षित ठिकानों से दबोच लिया गया। इसमें नशे के कारोबार से जुड़ा मयंक मेहता हो या बिजली चोरी का आरोपी शराफत, पुलिस की पैनी नजरों से कोई बच नहीं सका। टीम ने लोधामन्डी इलाके से एक महिला वारंटी को भी गिरफ्तार कर यह साफ संदेश दे दिया कि कानून का हाथ बहुत लंबा होता है और अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, खाकी उसे ढूंढ ही निकालती है।

क्षेत्र की जनता अब ज्वालापुर पुलिस की इस सक्रियता की जमकर तारीफ कर रही है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से पुलिस ने रात के अंधेरे में दबिश देकर इन वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है, उससे आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस साहसिक कार्य के लिए उपनिरीक्षक सोनल रावत, प्रताप दत्त शर्मा और उनकी पूरी टीम शाबाशी की हकदार है, जिन्होंने अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिए रात की नींद की भी परवाह नहीं की।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights