हरिद्वार (आर सी)। जीआरपी कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे अजय गणपति कुंभार को एक ओर नई जिम्मेदारी मिली है, जिसमे वह अब जिले के एसपी क्राइम व ट्रैफिक कमान संभालेंगे। वही जीआरपी की कप्तानी के साथ-साथ अब जिले में एसपी क्राइम व ट्रैफिक का भी जिम्मा उठाएंगे।
बता दे कि जीआरपी में कप्तान रूप में सेवाएं दे रहे अजय गणपति कुंभार बेहतरीन अफसरों में जाने जाते है। जीआरपी में रह कर उन्होंने अपराधों पर शिकंजा कसा है, ओर भी काफी कामयाबियां हासिल की है।
![]()
