रानीपुर (आरसी/ संदीप कुमार) : सलेमपुर में एक मेहमानदारी के कार्यक्रम से वापस अपने घर सहारनपुर लौट रहे लोगों की ईको कार के बरसाती नाले में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से एक 7 वर्षीय बच्चे को चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर नंबर की यह ईको गाड़ी सलेमपुर से मेहमानदारी का कार्यक्रम संपन्न कर वापस सहारनपुर जा रही थी। गाड़ी में ड्राइवर सहित सात लोग सवार थे। जैसे ही यह गाड़ी सुमन नगर नाले के पास पहुंची डबल पुल से उल्टी दिशा से मोटरसाइकिल बचाने के चक्कर में अचानक ड्राइवर गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार ईको कार बरसाती नाले में जा गिरी। गाड़ी के नाले में गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया।

घटना की पुष्टि करते हुए सुमन नगर चौकी प्रभारी अर्जुन ने बताया कि सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) नंबर की एक ईको कार सामने से आ रही गलत दिशा में मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ने के कारण नाले में गिर गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल सात लोग सवार थे।

हालांकि, गनीमत रही कि अधिकांश लोग सुरक्षित बच निकले। चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में सात वर्षीय एक बच्चा, जिसका नाम प्रिंस है, उसे कुछ चोटें आई हैं। घायल बच्चे को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।
![]()
