बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है और वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, भौंरी थाना क्षेत्र बहादराबाद निवासी सचिन (35) पुत्र बलसिंह बुधवार की शाम लगभग 7 बजे अपनी मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम घोड़ेवाले के पास स्थित पेट्रोल पंप के आसपास एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बहादराबाद पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से की मौत हुई है। मृतक सचिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा बहादराबाद ने बताया कि तहरीर आने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया था। चंद समय में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया हैं। इस हादसे से मृतक के परिवार में मातम पसर गया है।
![]()
