• Thu. Nov 6th, 2025

🚨 रुड़की में बहुचर्चित योगेश प्रमुख पर हुए जानलेवा हमले’ के 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो भी बरामद!

Byआर सी

Nov 6, 2025

रुड़की (आरसी / संदीप कुमार) रुड़की कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने एक बहुचर्चित ‘हत्या के प्रयास’  से जुड़े मामले में गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो और वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Sompal
विज्ञापन

यह मामला 25 अक्टूबर को रुड़की कोतवाली में दर्ज किया गया था। वादी उमेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विपक्षी लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से लैस होकर सड़क पर उनके भाई योगेश कुमार और उनके साथियों कुलदीप, गजेंद्र, संजय और सेठीमल का रास्ता रोककर उन पर हमला किया। हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि वादी के भाई की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर उसे नुकसान पहुंचाने।

Jasvinder Road
विज्ञापन

हरिद्वार पुलिस ने इस गंभीर मामले को प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की।  मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

विज्ञापन

घटना में वांछित चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने गुरुवार को नहर पटरी से दो आरोपियों आकाश पुत्र पूरण निवासी गांधीनगर रुड़की और अजय उर्फ कला पुत्र पप्पू निवासी मखदुमपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया।  आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights