रुड़की (आरसी / संदीप कुमार) रुड़की कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने एक बहुचर्चित ‘हत्या के प्रयास’ से जुड़े मामले में गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो और वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

यह मामला 25 अक्टूबर को रुड़की कोतवाली में दर्ज किया गया था। वादी उमेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विपक्षी लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से लैस होकर सड़क पर उनके भाई योगेश कुमार और उनके साथियों कुलदीप, गजेंद्र, संजय और सेठीमल का रास्ता रोककर उन पर हमला किया। हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि वादी के भाई की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर उसे नुकसान पहुंचाने।

हरिद्वार पुलिस ने इस गंभीर मामले को प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

घटना में वांछित चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने गुरुवार को नहर पटरी से दो आरोपियों आकाश पुत्र पूरण निवासी गांधीनगर रुड़की और अजय उर्फ कला पुत्र पप्पू निवासी मखदुमपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है।
![]()
