पिरान कलियर (आरसी/संदीप कुमार): विदेश से आई धमकी भरी कॉल के मामले में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देश पर कलियर पुलिस और सीआईयू (CIU) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है।

30 अक्टूबर को वादी रवि कुमार निवासी ग्राम धनौरी, थाना पिरान कलियर को मोबाइल से धमकी भरी कॉल आई, जिसमें 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इस संबंध में थाना पिरान कलियर में मुकदमा संबंधित धाराओं में अज्ञात पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना के सफल अनावरण हेतु तुरंत अलग-अलग टीमों का गठन करने का निर्देश दिया। पिरान कलियर पुलिस और CIU की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की।

जांच में प्रकाश में आए मोबाइल नंबर का संबंध ग्राम किलोई, थाना सदर, जिला रोहतक, हरियाणा से पाया गया। अधिक पूछताछ करने पर पता चला कि यह रंगदारी अजय हुड्डा द्वारा आर्मेनिया से कॉल करके मांगी गई थी, जिसे उसके साथी आशीष सैनी ने वादी और वादी के भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया था।

आरोपी आशीष सैनी ने मोटी कमाई करने के लालच में आर्मेनिया में बैठे साथी अजय हुड्डा के साथ मिलकर यह योजना बनाई और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी थाना क्षेत्र बहादराबाद आशीष सैनी व फरार आरोपी हरियाणा निवासी अजय हुड्डा के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त का घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें ढाई हजार रुपए के नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
![]()
