• Mon. Sep 9th, 2024

पर्दाफाश: साथ मे पी शराब, फिर उतारा मौत के घाट, रंजिश के चलते युवक की हत्या

Byआर सी

Mar 29, 2024

उत्तराखंड ( आर सी)। होली पर्व के अवसर पर थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत बरामद शव मामले चंपावत पुलिस को सफलता हाशिल हुई है, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। मामला शराब तस्करी से जुड़ा है जहा एक युवक को शराब तस्करी का विरोध करना इतना महँगा पड़ गया कि उसको अपनी जान गवानी पड़ी। होली पर्व पर मिले थाना पाटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पान सिंह बिष्ट पुत्र कैलाश सिंह बिष्ट उम्र 25 के हत्यारे आरोपी भगवान सिंह पुत्र मदन सिंह ने मृतक पान सिंह की हत्या उससे रंजिश रखते हुए की थी। वही मृतक युवक टेक्सी चलाने का कार्य करता था।

साथ मे पी शराब, फिर कर दी हत्या

आरोपी भगवान सिंह ग्राम मंगललेख में अवैध तरीके से शराब तस्करी का कार्य करता है जिसके विरूद्ध थाना पाटी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसका विरोध मृतक पान सिंह व उसका भाई प्रमोद पूर्व से ही करते रहते थे जिस वजह से आरोपी भगवान सिंह उनसे रंजिश रखने लगा जिससे इनके आपसी मतभेद एवं रजिश बढ़ती गयी। घटना के दिन भी मृतक पान सिंह व अभियुक्त भगवान सिंह द्वारा देर रात्रि तक साथ में शराब पी गयी । इसी दौरान इनका शराब बेचने को लेकर बहस शुरू हो गयी।धीरे-धीरे बहस इतनी ड़ गयी की आरोपी भगवान सिंह द्वारा मृतक पान सिंह को गला घोटकर हत्या कर दी गयी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *