हरिद्वार (आर सी/गौरव कुमार)। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व में हुई लूट मामले में शामिल बदमाशो की एक ओर वारदात सामने आई है।http://हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दो पूर्व में हुई लूट मामले में शामिल बदमाशो की एक ओर वारदात सामने आई है। पूर्व में हिमाचल के जिला ऊना मुख्यालय पर स्थित एक निजी गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में चार अज्ञात युवक लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घुसे थे। लुटेरों ने कंपनी के कर्मियों को पिस्टल दिखाकर ग्राहक व कर्मचारियों से जमकर मारपीट भी की लेकिन अचानक कंपनी कार्यालय के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सायरन बजते ही लुटेरे युवक कैश लिए वगैर फरार हो गए।
हालांकि लुटेरों ने सायरन बंद करने को लेकर काफी डराया-धमकाया लेकिन सायरन बंद नहीं हो पाया। इसलिए लुटेरे अपने मकसद में तो कामयाब नहीं हो पाए लेकिन फरार होते समय कंपनी के चार कर्मियों के मोबाइल फोन अपने साथ ले गए। इस तरह एक बड़ी लूटपाट की घटना घटित होने से बच गई थी।
वही हरिद्वार के ज्वैलरी शोरूम में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशो की हिमाचल के सीसीटीवी में कैद फोटो और वीडियो हुलिए से जाहिर कर रहा है। की डकैती प्रकरण में शामिल यही बदमाश है। माना जा रहा है की पुलिस अब बदमाशो को पकड़ कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर देगी।