हरिद्वार (आर सी)। तीज के त्योहार पर प्रेमी ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वह प्रेमिका से भी बुरा बन बैठा। मामला रानीपुर क्षेत्र के एक जूस की दुकान का है जहा एक युवती अपने मौसी के लड़के भाई संग जूस पीने रुकी तीज के त्योहार के चलते युवती के हाथों में मेहंदी लगी थी जिस कारण उसका भाई उसे जूस अपने हाथों से पिलाने लगा। उधर से गुजर रहे उस युवती का प्रेमी यह दृश्य देख आग बबूला हो गया । प्रेमी दोनों बहन भाई के पास पहुचते ही प्रेमिका के भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवती के बार-बार भाई बोलने पर भी प्रेमी नही रुका ओर तीन-चार भाई के थप्पड़ जड़ दिए। लेकिन इतने मामला हद से ज्यादा बढ़ता। युवती के भाई ने घर पर परिजनों को फोन करके इस बात की सूचना दी। तब जाकर प्रेमी ने राहत की सांस ली। लेकिन मामला इतना होने पर नही थमा। वही मामले में पुलिस के संज्ञान में ऐसा कोई मामला अभी तक नही आया है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
प्रेमी ने हाथ जोड़ कर मांगी माफी
परिजनों को सूचना देने के बाद प्रेमी ने राहत की सांस तो ली मगर उसके घर पर बात पता गलने के कारण प्रेमिका ने प्रेमी के उप्पर तांडव मचाना शुरू कर दिया। प्रेमी ने युवती के भाई से हाथ जोड़ कर माफी भी मांगी लेकिन बात न बनी। कैसे न कैसे दोनों बहन भाई वहा से गए। प्रेमी रोकता रह गया।