हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के आधार पर जानकारी दी कि जिले में रिक्त पंचायत पदों के लिए त्रि-स्तरीय उप निर्वाचन-2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह उप निर्वाचन उन पदों के लिए आयोजित किया जाएगा जो निर्वाचित प्रतिनिधियों की मृत्यु, त्याग पत्र, नामांकन न होने या अन्य कारणों से रिक्त हुए हैं और किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित नहीं हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप निर्वाचन से संबंधित क्षेत्रों में 15 मई से 31 मई 2025 तक मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। उप निर्वाचन के तहत विभिन्न विकासखंडों में रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है:
नामांकन पत्र जमा करने की तिथि: 19 और 20 मई 2025, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
नामांकन पत्रों की जांच: 21 मई 2025, सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक।
नाम वापसी: 22 मई 2025, सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
निर्वाचन प्रतीक आवंटन: 22 मई 2025, दोपहर 3 बजे से कार्य समाप्ति तक।
मतदान: 29 मई 2025, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक।
मतगणना: 31 मई 2025, सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन, जांच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन, मतगणना और परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय (विकासखंड स्तर) पर होगी। उप निर्वाचन की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।