• Sun. Jul 27th, 2025

हरिद्वार में नशे का तमाशा! i10 में ‘मस्ती’ करते चार ‘शराबी’ युवक धरे गए

Byआर सी

May 14, 2025

हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार)  रात के अंधेरे में भगत सिंह चौक से बी.एच.ई.एल. की ओर i10 कार में ‘हाई’ होकर हुड़दंग मचाने वाले चार युवकों को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा। ये ‘मस्ती के मूड’ में कार की खिड़कियों से लटककर, रैश ड्राइविंग कर राहगीरों की सांसें अटका रहे थे, और अपनी जान को भी मजाक बना रहे थे।

 

लेकिन इन ‘शराबी सुपरस्टार्स’ की फिल्म तब फ्लॉप हो गई, जब एक सजग शख्स ने उनका ‘लाइव शो’ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। बस फिर क्या, रानीपुर कोतवाली पुलिस ने ‘एक्शन मोड’ ऑन किया और सेक्टर-1 पर इनकी कार रोक ली। मेडिकल जांच में चारों के ‘शराबी स्टेटस’ की पुष्टि हुई।

 

पुलिस ने कार सीज कर ड्राइवर को हवालात की सैर कराई, बाकी तीन की चालान रूपी ‘टिकट’ काटी। पकड़े गए ‘हीरो’ हैं: कुशाग्र गुप्ता (ड्राइवर, देहरादून), आर्यन गुप्ता (18, सहारनपुर), हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी (24, सहारनपुर), और गौरव गुप्ता (18, करनाल)।

 

सोशल मीडिया की ताकत और पुलिस की फुर्ती ने इन ‘नशे के नवाबों’ को सबक सिखा दिया। अब ये ‘मस्ती’ भूलकर शायद जिम्मेदारी की राह पकड़ें, वरना अगली बार जेल की हवा खानी पड़ सकती है!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights