• Tue. Dec 3rd, 2024

जीआरपी मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

Byआर सी

Sep 7, 2023

हरिद्वार (आर सी)। जीआरपी मुख्यालय परिसर रानीपुर हरिद्वार में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, जीआरपी मुख्यालय, आतंकवाद निरोधक दस्ते के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों, अपर पुलिस उपनिरीक्षक/हैडकांस्टेबल प्रशिक्षण सत्र के समस्त प्रशिक्षुओं एवं पुलिस परिवारजनों के द्वारा धूमधाम एवं हर्षोल्लास से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पी रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवेज उत्तराखंड के द्वारा अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज कराई गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय जिला जज हरिद्वार सिकंद कुमार त्यागी उपस्थित रहे। इसके अलावा अन्य अतिथिगणों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार संगीता आर्या, एसपी जीआरपी अजय गणपति कुंभार,सेनानायक 40 पीएसी प्रदीप राय,एसपी क्राइम रेखा यादव भी उपस्थित रहे। कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे नृत्य, गायन, लोक गीत, लोक नृत्यों एवं भगवान श्री कृष्ण लीला से सम्बंधित अनेकों प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। तदुपरान्त मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद पुलिस परिवार के बच्चों, अपर पुलिस उपनिरीक्षक/हैडकांस्टेबल प्रशिक्षुओं, आतंकवाद निरोधक दस्ता, जीआरपी, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र तथा अन्य पुलिस कर्मचारियों के द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विशेष आमन्त्रण पर कोटद्वार से आई फुलारा सांस्कृतिक मंच की टीम ने कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक गीतों और लोक नृत्यों की बेहतरीन प्रस्तुतियों को पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य प्रस्तुत कार्यक्रमों में गढ़वाली गीत, नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, कुमाउनी गीत व नृत्य, श्री कृष्ण भजन तथा नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य, देशभक्ति गाने पर फौजी नृत्य, हिप हॉप नृत्य, भारतीय शास्त्रीय कथक नृत्य, बॉलीवुड डांस मुख्य रूप से सम्मिलित रहे। इन कार्यक्रमों के अलावा कुछ अन्य संस्थाओं जैसे डीपीसी स्कूल हरिद्वार, कथक सम्राट प्रदीप कुमार ग्रुप हरिद्वार, , हैप्पी एंड हनी ग्रुप, कौशिक आर्ट्स एंड क्रिएशन ग्रुप, डांसिंग ग्रन्थ अकादमी, सर्वसिद्धि कला केंद्र, स्वर गंगा अकादमी और आरती सैनी वुसु कोच की टीम के द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई। मंच संचालन का दायित्व उ0नि0 गीता पांडे द्वारा सम्भाला गया।
जीआरपी मुख्यालय परिसर में विविध रंगों के विद्युत प्रकाश से सुसज्जित श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की सुंदर झांकियाँ एवं पूजा स्थल बनाया गया। मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों और लोगों के द्वारा श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन किये गए तथा तय महूर्त पर श्री कृष्ण भगवान की पूजा-आरती की गई। पूजा के बाद भोग-प्रसाद का वितरण किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राधिका नागरथ, समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता, ललित मिगलानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम अरुणा भारती उपप्रधानाचार्या ATC हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक ए.टी.सी. मोहन लाल, निरीक्षक संजय चौहान, आर0आई0 जीआरपी विपेंद्र चौधरी, HDI संदीप नेगी, प्रतिसार निरीक्षक एटीसी नरेश ज़खमोला, निरीक्षक प्रीतम सिंह, उ०नि० अशोक कुमार, उ0नि0 निशान्त कुमार, उ0नि0 अनुज कुमार, उ0नि0 संजय गौर, उ0नि0 गीता पांडेय एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण के प्रयासों से सकुशल सम्पन्न हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights