हरिद्वार (आर सी)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के मंदिरों को सजाया गया है. वहीं श्री कृष्ण की झांकियां भी बनाई गई है. हर घर में माता-पिता अपने छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को श्री कृष्णा और राधा के स्वरूप में बना रहे है. कान्हा का मनमोहक स्वरूप और राधा की मनमोहिनी छवि हर किसी को लुभाती है. मंदिरों और घरों में विशेष साज-सज्जा कर तैयारियां की गई हैं. पंजीरी और मक्खन का प्रसाद भी तैयार किया है. इसके साथ ही बच्चों की टोली राधा कृष्ण के स्वरूप में सजी नजर आई है।
बाल स्वरुप में प्रभु ने की थी लीलाएं। इस अवसर पर जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला. भगवान कृष्ण और राधा का बाल स्वरूप में सजाया गया है. घर-घर में भगवान श्री कृष्ण और राधा के दर्शन हो रहे हैं. माता-पिता भी अपने बच्चों का यह अनुपम स्वरूप देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. भगवान की अपरंपार लीला के दर्शन बाल चंचल भावनाओं से होते हैं. जिस तरह भगवान कृष्ण लीलाएं रचने में माहिर थे।