हरिद्वार (आर सी)। ज्वालापुर पुलिस चोरों के लिए काल बनती नजर आ रही है, कोतवाली क्षेत्र में हुए दो- दो चोरी के मामलों में कुछ घंटों में खुलासा कर अच्छी कामयाबी हासिल की है। एक दिन पूर्व में हुई घर के अंदर से बाइक चोरी मामले में सीसीटीवी फोटोज की मदद से आरोपी कुलदीप पुत्र कमल सिंह निवासी निकट रविदास मंदिर मोहल्ला त मोटरसाइकिल के साथ ट्रांसपोर्ट नगर गेट के अन्दर चौराहे से गिरफ्तार किया है जिसे जेल भेज दिया है।
—————————————-
वही दूसरा मामला भी चोरी का है, कोतवाली क्षेत्र के एक मकान के अंदर से सोना, चांदी व मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफतार किया है। पूर्व में हुई चोरी के बाद ज्वालापुर पुलिस चोरों के लिए जाल बिछाती गई, सीसीटीवी फोटोज की मदद से बाल मंदिर स्कूल के तिराहे से चोरी के समान के साथ दोनों चोर संजय पुत्र स्वर्गीय ध्यान सिंह निवासी ग्राम रामजी वाला थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश ओर कुलदीप पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम हिरण खेड़ा थाना लक्सर को चोरी के माल के साथ गिरफतार किया है जिन्हें जेल भेज दिया है।
वही चोरी के मामले ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया की अपराधि कितना भी शातिर क्यों न हो किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।