हरिद्वार (आर सी)। जिले में एक सप्ताह पूर्व में कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा पुलिस कप्तानी का चार्ज संभालेते ही पिछले कुछ समय से शहर व देहात क्षेत्रो में हो रही लगातार हत्या, लूट, चोरी व टप्पेबाजी जैसी बड़ी- बड़ी घटनाओ पर अब पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। शहर भर में चल रही चर्चाओं में अब कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल की कप्तानी की वाह-वाही हो रही है, जिस तरह उन्होंने चार्ज संभालते ही अपने विभाग में पुलिस कर्मियों व आलाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वही अपराध पर शिकंजे का एक मुख्य कारण यह भी है कि पुलिस द्वारा चौक- चौराहों पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के चलते कई घटनाएं होने से बची। वही पूर्व में देहात क्षेत्र में एक डकैती के आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर पुलिस ने कामयाबी हासिल की थी, जिसके बाद करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले बंटी- बबली का बंटाधार कर पकड़ कर उन्हें जेल का रास्ता दिखाया। वही कप्तान द्वारा अपराधियो के खिलाफ सख्ती का रुख अपनाते व आरोपीयो की धड़पकड़ देख शहर भर के आमजन लोगो ने राहत की सांस ली है।
लगातर हो रही वारदाते बनी थी सर दर्द
वही एक माह पूर्व से हो रही शहर में बड़ी वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था, जहा एक ही दिन में सुबह- शाम हत्या, लूट, चोरी व टप्पेबाजी ने शहर भर को हिला कर रख दिया था, जिससे आमजन भी डरे सहमे बैठे थे। हालाकि इनमें से कुछ घटनाओ का पुलिस द्वारा खुलासा भी किया जा चुका है।