• Tue. Oct 28th, 2025

31 दिन की खड़ी तपस्या पूरी होने पर जॉनी दास का सम्मान में सत्संग आयोजन

Byआर सी

Sep 13, 2025

बहादराबाद (आर सी / संदीप कुमार) शनिवार को शांतरशाह बहादरपुर सैनी में स्थित संत रविदास आश्रम में एक विशेष सत्संग और भंडारे का आयोजन किया गया।

जॉनी दास की तपस्या स्थल झूले के साथ

यह कार्यक्रम जॉनी दास की 31 दिन की खड़ी तपस्या के सफल समापन के उपलक्ष्य में था, जिसे उन्होंने 13 अगस्त से शुरू कर 13 सितंबर को पूरा किया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने आश्रम में पहुंचकर जॉनी दास के तप की खुशी मनाई और सत्संग का लाभ उठाया। आयोजन में हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जैसे आसपास के जिलों से भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुँचे।

सत्संग श्रवण करते श्रद्धालु

गुरु महाराज का आशीर्वाद मिला

आश्रम प्रबंधक राजकुमार दास ने बताया कि जॉनी दास आश्रम के पहले ऐसे गुरु भक्त हैं, जिन्होंने इतनी लंबी और कठिन तपस्या को सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने कहा, “यह समय बहुत दुखदाई था, पर गुरु महाराज के आशीर्वाद से सब कुछ सकुशल संपन्न हुआ।”

सत्संग में पहुंचे संतो का स्वागत करते आश्रम प्रबंधक

यह सत्संग गुरु रविदास मिशन को घर-घर तक पहुँचाने वाले समनदास महाराज जी के प्रकट दिवस को भी समर्पित था, जो पिछले रविवार को मनाया गया था।

भंडारे के लिए कचौरी तैयार करती महिलाएं

सत्संग में राजकुमार चमारीखेड़ा, अमानदास सुनहरा, राजेशदास अजीतपुर, नेपाल ब्रह्मपुरी, बीरम दास, अजय दास जगजीतपुर, मेघराजदास, श्यामकुमार, बिजेंद्र कान्हापुर सहित कई अन्य श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights