बहादराबाद (आर सी / संदीप कुमार) शनिवार को शांतरशाह बहादरपुर सैनी में स्थित संत रविदास आश्रम में एक विशेष सत्संग और भंडारे का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम जॉनी दास की 31 दिन की खड़ी तपस्या के सफल समापन के उपलक्ष्य में था, जिसे उन्होंने 13 अगस्त से शुरू कर 13 सितंबर को पूरा किया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने आश्रम में पहुंचकर जॉनी दास के तप की खुशी मनाई और सत्संग का लाभ उठाया। आयोजन में हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जैसे आसपास के जिलों से भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुँचे।

गुरु महाराज का आशीर्वाद मिला
आश्रम प्रबंधक राजकुमार दास ने बताया कि जॉनी दास आश्रम के पहले ऐसे गुरु भक्त हैं, जिन्होंने इतनी लंबी और कठिन तपस्या को सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने कहा, “यह समय बहुत दुखदाई था, पर गुरु महाराज के आशीर्वाद से सब कुछ सकुशल संपन्न हुआ।”

यह सत्संग गुरु रविदास मिशन को घर-घर तक पहुँचाने वाले समनदास महाराज जी के प्रकट दिवस को भी समर्पित था, जो पिछले रविवार को मनाया गया था।

सत्संग में राजकुमार चमारीखेड़ा, अमानदास सुनहरा, राजेशदास अजीतपुर, नेपाल ब्रह्मपुरी, बीरम दास, अजय दास जगजीतपुर, मेघराजदास, श्यामकुमार, बिजेंद्र कान्हापुर सहित कई अन्य श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
![]()
