• Mon. Oct 27th, 2025

बहादराबाद पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 50 हज़ार का माल बरामद

Byआर सी

Sep 19, 2025

बहादराबाद (आर सी / संदीप कुमार)  बहादराबाद में चोरों के हौसले पस्त! पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, निर्माण सामग्री चुराने वाले एक शातिर कबाड़ी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी का 50 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है। लेकिन इस चोरी का मास्टरमाइंड गुड्डू अभी भी फरार है।

So bahaderbabd
थाना अध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा फ़ोटो

बहादराबाद थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया की  घटना के बाद 21 अगस्त हसीन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके निर्माणाधीन घर से सैटरिंग प्लेट्स, सीमेंट और सरिया गायब हो गए हैं। घटना के बाद से ही पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की फ़िराक़ में जुट गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर बहादराबाद पुलिस के नेतृत्व में बिना देरी किए तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने दिन-रात छानबीन की। गुरुवार को पुलिस ने एक लोडर चालक  से पूछताछ की, जिसने बताया कि उसने हरिआश्रय नगर से चोरी का सामान एक कबाड़ी शहजाद की दुकान तक पहुँचाया था।

पुलिस ने बिना देरी किए कबाड़ी शहजाद को धर दबोचा। पूछताछ में शहजाद ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने यह सारा सामान गुड्डू नाम के एक व्यक्ति से खरीदा था। शहजाद की निशानदेही पर पुलिस ने 6 सैटरिंग प्लेट्स, 15 बोरी सीमेंट और 2 बंडल सरिया बरामद कर लिया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हज़ार आंकी गई हैं।

पुलिस ने आरोपी शहजाद को माननीय न्यायालय के सामने पेश किया है, लेकिन इस चोरी का असली सरगना गुड्डू अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे भी पकड़ने का दावा कर रही है।

इस पुलिस कार्यवाही से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। बहादराबाद थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा और कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम उपनिरीक्षक करम सिंह चौहान, कांस्टेबल अंकित कुमार व कॉस्टेबल अवनेश राणा की  मेहनत की हर कोई सराहना कर रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights