• Tue. Oct 28th, 2025

एआरटीओ निखिल शर्मा ने रोशनाबाद कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

Byआर सी

Sep 19, 2025

हरिद्वार (आर सी / संदीप कुमार) रोशनाबाद स्थित एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ निखिल शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय व्यवस्था को और अधिक अनुशासित व पारदर्शी बनाने हेतु कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए।

कार्यालय परिसर का निरीक्षण

एआरटीओ निखिल शर्मा ने कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया और सभी अनुभाग प्रभारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर में किसी भी प्रकार से अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश न होने पाए। गेट पर तैनात कर्मियों को यह स्पष्ट आदेश दिए गए कि केवल अधिकृत व्यक्ति ही कार्यालय में प्रवेश करे।

फिटनेस सेंटर का निरीक्षण

फिटनेस सेंटर में पूर्व निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अपात्र अथवा तकनीकी दृष्टि से अनुपयुक्त वाहन को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी न किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वाहन डीलरशिप का निरीक्षण

एआरटीओ ने वाहन डीलरशिप का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि दर सूची स्पष्ट स्थान पर प्रदर्शित की जाए तथा फॉर्म-19 का संधारण नियमानुसार किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रेड सर्टिफिकेट के दुरुपयोग अथवा नियमों के उल्लंघन की कोई भी घटना सामने आती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights