हरिद्वार (आर सी / संदीप कुमार)हरिद्वार जिले में प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पाँच राजस्व निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। यह कदम आम जनता की शिकायतों का समय पर और प्रभावी ढंग से समाधान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
यह तबादला उत्तराखंड राजस्व परिषद, देहरादून द्वारा आठ राजस्व उप-निरीक्षकों (लेखपालों) को राजस्व निरीक्षक के रूप में पदोन्नत करने के बाद किया गया है। पदोन्नत किए गए अधिकारियों में से तीन को ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में भेजा गया है, जबकि पाँच को हरिद्वार जिले में ही रखा गया है।
जिन राजस्व निरीक्षकों का तबादला हुआ है उनमें अनिल गुप्ता और रमेश चंद्र शामिल हैं, जिन्हें हरिद्वार तहसील से लक्सर भेजा गया है। संजय कुमार को हरिद्वार तहसील से भगवानपुर, आदेश कुमार को रुड़की तहसील से हरिद्वार, और ओमप्रकाश को भगवानपुर तहसील से रुड़की भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप-जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इन तबादला आदेशों का तत्काल पालन किया जाए। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि जिले की राजस्व व्यवस्था में सुधार आएगा और लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
![]()
