बहादराबाद (आरसी/संदीप कुमार): उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत, हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को बहादराबाद थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अकरम के रूप में हुई है, जो मस्जिद वाली गली, बहादराबाद का रहने वाला है। बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुराने पथरी पावर हाउस के पास से अकरम को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अकरम का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में शामिल थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा और उनकी टीम चौकी प्रभारी अमित नौटियाल, कांस्टेबल मनोज रतूड़ी और कांस्टेबल मुकेश राणा शामिल थे। आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
![]()
