• Tue. Oct 28th, 2025

स्वर्गीय डॉ. पी एस चौहान की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित।

Byआर सी

Sep 21, 2025

हरिद्वार (ब्यूरो ) ओंकार लाइफलाइन हॉस्पिटल ने शहर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, एस.एम.जे.एन. कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. पी. एस. चौहान की याद में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। इस मेले में 125 से अधिक मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ मिला।

स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें डॉ. मोहित चौहान (फिजिशियन), डॉ. अनुराग रावत (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. अंशु गुप्ता (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. निलेश गिरी (जनरल सर्जन), डॉ. अनु अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) और डॉ. मनु सिंह (डेंटल सर्जन) शामिल थे।
इस अवसर पर मरीजों को कई तरह की जांचें मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं, जिनमें ईसीजी, खून की जांच और बीएमडी टेस्ट (हड्डियों में कैल्शियम की जांच) शामिल थे, जिसकी कीमत आमतौर पर बड़े अस्पतालों में ₹2000 तक होती है।
ओंकार लाइफलाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मोहित चौहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनके अस्पताल का लक्ष्य समाज के हर वर्ग को हर तरह का इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण जनता भी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग रावत की विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ उठा सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में हर तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्रिटिकल केयर, आईसीयू और इमरजेंसी की पूरी व्यवस्था है, ताकि लोगों को उच्च स्तर के इलाज के लिए बड़े शहरों में न जाना पड़े।
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग रावत ने बदलती जीवनशैली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हृदय रोगों का एक प्रमुख कारण है। उन्होंने लोगों को संतुलित खान-पान, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद लेने की सलाह दी ताकि इन बीमारियों से बचा जा सके।
यह स्वास्थ्य मेला न केवल लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि इसने स्वर्गीय डॉ. पी एस चौहान को एक सार्थक श्रद्धांजलि भी दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights