हरिद्वार(आरसी / संदीप कुमार) हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, भगवानपुर पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए की गई है।
भगवानपुर थाना पुलिस की टीम ने 22 वर्षीय जावेद निवासी ग्राम खेलड़ी, थाना भगवानपुर को हिरासत में लिया। जावेद माननीय न्यायालय रुड़की, हरिद्वार द्वारा जारी परिवाद संख्या 1515/2024, धारा 379/411 भादवि से संबंधित मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने उसे खेलड़ी रोड से पकड़ा।
गिरफ्तार वारंटी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल:
* अवर उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान
* कॉन्स्टेबल अजय चंदेल
![]()
