• Tue. Feb 18th, 2025

VIDEO: मोबाइल शॉप में आग लगने से हड़कंप, समान हुआ राख, देर रात की घटना

Byआर सी

Sep 26, 2023

ऋषिकेश (आर सी)। देर रात एक दुकान में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है, मामला ऋषिकरेष की तिलक रोड का बताया जा रहा है, जहा देर रात एक मोबाइल शॉप में अचानक आग लग गई।

 

आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के बाहर निकली आग की तेज लपटों को देख आस-पास रह रहे लोगो की इसकी सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुची दमकल टीम ने कुछ ही समय मे आग पर काबू पा लिया। लेकिन काफी समान जलकर राख होना भी बताया जा रहा है, वही आग लगने का कारण फिलाल किसी मशीन से फटने के बताया जा रहा है। स्पष्ठ रूप से जांच के बाद ही सही वजह सामने आएगी। बता दे कि दुकान स्वामी अमित कुमार है जो हनुमंतपुरम गंगानगर में रहते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights