• Fri. Oct 31st, 2025

रुड़की: बावली कलंजरी में बेखौफ खनन माफिया, दिनदहाड़े जेसीबी से हो रहा अवैध खनन, राजस्व को भारी चूना

Byआर सी

Oct 29, 2025

रुड़की (आरसी/संदीप कुमार) रुड़की तहसील के राजस्व क्षेत्र बावली कलंजरी और शांतरशाह में अवैध खनन का कारोबार चरम पर है। खनन माफिया प्रशासन के डर से पूरी तरह बेखौफ होकर दिन के उजाले में भी जेसीबी (JCB) मशीनों का इस्तेमाल कर खनन सामग्री की चोरी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, बावली कलंजरी के जंगलों में खनन चोर सरेआम ज़मीन का सीना चीरकर सामग्री निकाल रहे हैं।

कॉलोनी के पास दिन में उत्पात

जानकारी के अनुसार, यह अवैध गतिविधि रिहायशी कॉलोनियों के बिल्कुल करीब हो रही है, जिससे खनन माफियाओं के बुलंद हौसले स्पष्ट होते हैं। लोगों का कहना है कि जब दिन के समय यह आलम है, तो रात के अंधेरे में इस क्षेत्र से कितनी अधिक मात्रा में खनन सामग्री चुराई जाती होगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।

विज्ञापन

राजस्व को बड़ा घाटा

स्थानीय नागरिक लगातार हो रहे इस अवैध खनन पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस अनियंत्रित चोरी के कारण राज्य के राजस्व को भारी घाटा हो रहा है।

Sompal
विज्ञापन

लोगों का सवाल: “एक ओर प्रशासन छोटे-मोटे खनन चोरों को पकड़कर मीडिया में अपनी पीठ थपथपाता है और ‘वाहवाही’  लूटता है, वहीं दूसरी ओर बावली कलंजरी और शांतरशाह के आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जेसीबी से दिन में ही अवैध खनन होता रहता है, यह बात विचारणीय है।”

इस गंभीर स्थिति ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights