सलेमपुर (आरसी/संदीप कुमार) पानी की टंकी के पास सड़क पर फैला कूड़ा अब सलेमपुर के ग्रामीणों और राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। खुले में डाले जा रहे इस कचरे से भयंकर बदबू फैल रही है, जिसने पास स्थित इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र तक का रास्ता दुर्गम बना दिया है।

सड़क पर गोबर से लेकर गीला और सूखा कचरा हर तरह का कूड़ा फैला हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गंदगी अब कुत्तों और मक्खियों की ‘दावत’ बन गई है और बदबू के साथ-साथ बीमारियों के फैलने का भी केंद्र बन चुकी है। ग्रामीणों को पास के स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए भी इसी गंदगी और बदबू से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

सितंबर माह में जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया था। स्कूली बच्चों को भी रोज इस बदबूदार रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद भी कुछ लोग यहां कचरा डालना बंद नहीं कर रहे हैं।
जिम्मेदार क्या कहते हैं?
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुलदीप चौहान ने स्वीकार किया कि समस्या गंभीर है। उन्होंने बताया कि टंकी के पास कूड़ा निस्तारण के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे और कूड़ा उठाने वाली ट्रॉली भी लगाई गई थी। कई बार कूड़ा हटाया गया है, लेकिन रात के समय आसपास के ग्रामीण चोरी-छिपे यहां कचरा डाल देते हैं। अब जल्द ही कूड़ा डालने वालों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

ग्रामीण पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक उन्हें इस कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी। लोगों को डर है कि अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ, तो यह फैलता कचरा पूरी सड़क को अपनी चपेट में ले लेगा।
![]()
