• Sat. Nov 8th, 2025

भाई के साले की चाकुओं से गोदकर हत्या, पारिवारिक कलह में ‘नमन’ का खूनी वार!

Byआर सी

Nov 7, 2025
Sspएसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल

रुड़की (आरसी/संदीप कुमार): एक दहशत भरी खबर रुड़की से सामने आई है, जहाँ एक साधारण दाह संस्कार का दिन खूनी बदला लेने का मैदान बन गया। कोतवाली गंगनहर इलाके में, सालों पुराने पारिवारिक विवाद ने इतना विकराल रूप लिया कि एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई के साले को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

विज्ञापन

मामला गुरुवार को मृतक सोनू चौहान एक दाह संस्कार में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। बस इसी पल का इंतजार आरोपी नमन  और उसके साथी आशीष को था।

सोनू जैसे ही घर जाने लगे, नमन और आशीष ने उन्हें घेर लिया और चाकू निकालकर सोनू की गर्दन और छाती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सोनू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन

यह जघन्य हत्याकांड सामने आने के बाद कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तुरंत स्पेशल टीम को एक्टिव किया। पुलिस ने मुखबिरों की मदद से जाल बिछाया और भागने की फिराक में जुटे मुख्य हत्यारोपी नमन को माधोपुर अंडर पास से धर दबोचा।

Soran
विज्ञापन

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए।

पुलिस पूछताछ में आरोपी नमन ने बेझिझक अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपने भाई के साले सोनू चौहान से सालों पुराने पारिवारिक विवाद के चलते रंजिश रखता था। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने चाकू से हमला कर ‘पुराना हिसाब चुकता’ कर दिया।

Sompal
विज्ञापन

फिलहाल, हत्यारोपी नमन को जेल भेजा जा रहा है, लेकिन उसका साथी आशीष अभी भी फरार है। गंगनहर पुलिस उसकी तलाश में जंगलों और ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

Jasvinder Road
विज्ञापन

कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक मनोहर भण्डारी के नेतृत्व में, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, उ0नि0 नवीन कुमार सहित पूरी टीम की सराहना की जा रही है, जिसने इतनी जल्दी इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights