रुड़की (आरसी/संदीप कुमार): एक दहशत भरी खबर रुड़की से सामने आई है, जहाँ एक साधारण दाह संस्कार का दिन खूनी बदला लेने का मैदान बन गया। कोतवाली गंगनहर इलाके में, सालों पुराने पारिवारिक विवाद ने इतना विकराल रूप लिया कि एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई के साले को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

मामला गुरुवार को मृतक सोनू चौहान एक दाह संस्कार में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। बस इसी पल का इंतजार आरोपी नमन और उसके साथी आशीष को था।
सोनू जैसे ही घर जाने लगे, नमन और आशीष ने उन्हें घेर लिया और चाकू निकालकर सोनू की गर्दन और छाती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सोनू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह जघन्य हत्याकांड सामने आने के बाद कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तुरंत स्पेशल टीम को एक्टिव किया। पुलिस ने मुखबिरों की मदद से जाल बिछाया और भागने की फिराक में जुटे मुख्य हत्यारोपी नमन को माधोपुर अंडर पास से धर दबोचा।

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी नमन ने बेझिझक अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपने भाई के साले सोनू चौहान से सालों पुराने पारिवारिक विवाद के चलते रंजिश रखता था। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने चाकू से हमला कर ‘पुराना हिसाब चुकता’ कर दिया।

फिलहाल, हत्यारोपी नमन को जेल भेजा जा रहा है, लेकिन उसका साथी आशीष अभी भी फरार है। गंगनहर पुलिस उसकी तलाश में जंगलों और ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक मनोहर भण्डारी के नेतृत्व में, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, उ0नि0 नवीन कुमार सहित पूरी टीम की सराहना की जा रही है, जिसने इतनी जल्दी इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया।
![]()

