बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के उद्देश्य से, एसएसपी हरिद्वार के सख्त निर्देशों पर थाना बहादराबाद पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ शनिवार को एक बड़ा सर्चिंग अभियान चलाया।

थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा बहादराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बहादराबाद थाना क्षेत्र के अहमद ग्रंट के घने जंगलों और नालों को निशाना बनाया, जहां अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डे संचालित हो रहे थे।

सर्चिंग अभियान के दौरान, बहादराबाद पुलिस टीम ने कच्ची शराब बनाने के लिए ड्रमों में छिपाकर रखे गए करीब 5000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा, पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए, जिनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जो अपराधी जंगलों और नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब का कारोबार कर रहे थे, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बहादराबाद पुलिस ने यह भी बताया कि जल्द ही आसपास के देहात क्षेत्र के अन्य सभी घने जंगलों और गुप्त स्थानों पर भी इसी प्रकार का सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे अवैध कार्य करने वालों को चिन्हित कर उन पर नकेल कसी जा सके। पुलिस की इस कठोर कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों में तेजी से खौफ का माहौल पसर रहा है।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि लाहन को बरामद कर मौके पर हु नष्ट किया गया।
![]()
