हरिद्वार/पथरी (आरसी / संदीप कुमार)सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से साढ़े चार लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पथरी थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश और सबूत जुटाना शुरू कर दिया है, जिसे गंभीर मामला बताया जा रहा है।
📌 क्या है पूरा मामला?
शिवम कुमार निवासी सहेदवपुर शहवाजपुर, हरिद्वार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है।
शिवम ने आरोप लगाया कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात ऋषभ तिवारी निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर से हुई थी। ऋषभ ने उसे अपने साथी देवेश निवासी भरतपुर, राजस्थान से मिलवाया और बताया कि देवेश सरकारी नौकरी लगवाता है।
शिवम के अनुसार, इन दोनों ने अपने दो अन्य साथियों, पुनीत कुमार और राजीव कुमार निवासी अटेरना, सरधना, मेरठ, उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर साजिश रची। उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर शिवम से अलग-अलग तारीखों पर कुल चार लाख पच्चीस हज़ार रुपए ऐंठ लिए।
इतना ही नहीं, ठगों ने फर्जी जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड थमाकर उससे ₹1,25,000 नगद भी वसूले।
⚠️ फर्जी निकला जॉइनिंग लेटर
जब पीड़ित शिवम बताए गए सरकारी विभाग में जॉइनिंग करने के लिए गया, तो उसे पता चला कि दिए गए जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड पूरी तरह फर्जी थे।
शिवम ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
⚖️ न्यायालय की शरण
पीड़ित शिवम कुमार ने इस धोखाधड़ी के संबंध में पहले थाना पथरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, शिवम ने न्यायालय की शरण ली।
कोर्ट हरिद्वार के आदेश पर पथरी थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]()
