हरिद्वार (आरसी संदीप कुमार) जिलाधिकारी (DM) के सख्त निर्देश के बाद, एक एनीमिया पीड़ित गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई मृत्यु के मामले में तीन बाल विकास कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन कार्मिकों पर महिला के स्वास्थ्य के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने का आरोप है।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में, निम्नलिखित तीन कार्मिकों को जवाबदेह ठहराया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री भोगपुर केन्द्र प्रथम,बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्सर और सुपरवाइजर
यह मामला बाल विकास परियोजना लक्सर के भोगपुर ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आता है। संज्ञान में आया है कि गर्भवती महिला की मृत्यु गंभीर एनीमिया के कारण हुई है।
नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री, परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर द्वारा गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतना “अत्यन्त खेदजनक” है।
कार्यों के प्रति इस लापरवाही हेतु क्यों न आप के विरुद्ध शासकीय/विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाय?”
संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपना पक्ष साक्ष्य सहित 03 दिवस के भीतर बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस घटना ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य की निगरानी में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कठोर रुख अपनाया है।
![]()
