बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत, हरिद्वार पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, थाना बहादराबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एक हिस्ट्रीशीटर को नशीले इंजेक्शनों की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना बहादराबाद पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान, हिस्ट्रीशीटर सिंटू निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया।


थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया, “हमारी टीम ने हिस्ट्रीशीटर सिंटू को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 100 इंजेक्शन LEEGECIC BUPRENORPHINE 02 ML (कुल मात्रा 200 ML/200 GM) बरामद किए गए हैं। ये बरामदगी वाणिज्यिक मात्रा के अंतर्गत आती है।”

उन्होंने आगे बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर सिंटू के विरुद्ध थाना बहादराबाद में एनडीपीएस (N.D.P.S.) एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि तस्कर सिंटू ने ये नशीले इंजेक्शन लगभग दो तीन माह पूर्व संजीत निवासी फेरूपुर से सस्ते दामों में खरीदे थे। संजीत भी पूर्व में थाना बहादराबाद से एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। सिंटू इन इंजेक्शनों को रुड़की/हरिद्वार क्षेत्र में युवाओं को महंगे दामों पर बेचता था।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि तस्कर युवाओं की नसों में ज़हर घोल रहे हैं। और उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को नशे के खिलाफ सक्रियता बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए हैं।
पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर सिंटू का एक लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद में एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, लूट , हत्या का प्रयास , चोरी, और आबकारी अधिनियम जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
![]()
