• Thu. Nov 13th, 2025

 बहादराबाद: नशे के इंजेक्शनों के साथ हिस्ट्रीशीटर सिंटू गिरफ्तार

Byआर सी

Nov 11, 2025

बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत, हरिद्वार पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, थाना बहादराबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एक हिस्ट्रीशीटर को नशीले इंजेक्शनों की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

Sompal
विज्ञापन

थाना बहादराबाद पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान, हिस्ट्रीशीटर सिंटू निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया।

विज्ञापन

 

So bahaderbabd
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा बहादराबाद

 

थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया, “हमारी टीम ने हिस्ट्रीशीटर सिंटू को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 100 इंजेक्शन LEEGECIC BUPRENORPHINE 02 ML (कुल मात्रा 200 ML/200 GM) बरामद किए गए हैं। ये बरामदगी वाणिज्यिक मात्रा के अंतर्गत आती है।”

Jasvinder Road
विज्ञापन

उन्होंने आगे बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर सिंटू के विरुद्ध थाना बहादराबाद में एनडीपीएस (N.D.P.S.) एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि तस्कर सिंटू ने ये नशीले इंजेक्शन लगभग दो तीन माह पूर्व संजीत निवासी फेरूपुर से सस्ते दामों में खरीदे थे। संजीत भी पूर्व में थाना बहादराबाद से एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। सिंटू इन इंजेक्शनों को रुड़की/हरिद्वार क्षेत्र में युवाओं को महंगे दामों पर बेचता था।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि तस्कर युवाओं की नसों में ज़हर घोल रहे हैं। और उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को नशे के खिलाफ सक्रियता बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए हैं।

पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर सिंटू का एक लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद में एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, लूट , हत्या का प्रयास , चोरी, और आबकारी अधिनियम जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights