• Thu. Jan 15th, 2026

🚨 हरिद्वार पुलिस ने सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 🚨

Byआर सी

Nov 16, 2025

रानीपुर (आरसी/ संदीप कुमार) हरिद्वार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में अपनी दक्षता का परिचय देते हुए कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के शिवालिक नगर में सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को 8.5 लाख रुपए मूल्य के दो सोने के कंगन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

11 नवंबर को आशुतोष सोनी, निवासी शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी माता सुमित्रा सोनी को सम्मोहित कर उनके सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, पर्स और एक Redmi मोबाइल फोन धोखे से ले लिए। इस सूचना पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल पुलिस अधीक्षक नगर को मामले के खुलेसे हेतु टीमें गठित करने का निर्देश दिया। रानीपुर पुलिस टीमों ने मैनुअल और डिजिटल पुलिसिंग का सहारा लेते हुए, सुरागरसी और विभिन्न CCTV फुटेज का गहन अध्ययन किया। साथ ही, पूर्व में ऐसी घटनाओं में लिप्त अपराधियों का डाटा भी खंगाला गया, जिसके आधार पर जाँच को आगे बढ़ाया गया।

शनिवार को चौकी प्रभारी गैस प्लांट उ0नि0 विकास रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आर्मी ग्राउंड शिवालिक नगर के कच्चे रास्ते से मो0सा0 TVS RADEON रजि0 UP 19 P 5569 पर सवार आरोपी अब्दुल गफ्फार पुत्र शेर मोहम्मद (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम शाहीपुर, थाना किठौर, जिला मेरठ को हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए दो सोने के कंगन बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपी अब्दुल गफ्फार ने खुलासा किया कि वह अपने तीन अन्य साथियों, दिलशाद उर्फ बॉबी, मुजाहिद, और गुलजार के साथ दो मोटरसाइकिलों पर हरिद्वार आया था और शिवालिक नगर में महिला को बातों में लगाकर यह ठगी की थी। आरोपी ने बताया कि उन्होंने मेरठ और मुजफ्फरनगर में बरामद जेवरों को बेचने की कोशिश की थी, लेकिन बिल न होने और कंगन पिचके होने के कारण सुनारों ने उन्हें लेने से मना कर दिया था। गिरफ्तार किया गया आरोपी आज वह कंगन बेचने के लिए ज्वालापुर जा रहा था।

पुलिस आरोपी अब्दुल गफ्फार के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है और गिरोह के अन्य तीन वांछित आरोपियों दिलशाद उर्फ बॉबी (निवासी असीलपुर), मुजाहिद (निवासी असीलपुर), और गुलजार (निवासी शादुल्लापुर), सभी थाना किठौर, मेरठ की तलाश में गहन जाँच कर रही है। इस सफल खुलासे वाली पुलिस टीम में SOG प्रभारी श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट, व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 विकास रावत, अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कानि0 सुमन डोबाल, कानि0 दीप गौड़, कानि0 अर्जुन सिंह, कानि0 विवेक गुसांई, और कानि0 नरेंद्र SOG शामिल रहे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights