बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) धर्मनगरी के बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पतंजलि के पास स्थित हरियाश्रय कॉलोनी का निवासी रजत राठी मंगलवार रात करीब 10 बजे अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक बहादराबाद टोल प्लाजा के पास बाईपास के नजदीक रजत अपनी बाइक लेकर गलत दिशा से जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक मोटरसाइकिल समेत उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। इस हादसे में युवक का एक पैर बुरी तरह टूट गया और उसे शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने जब घायल युवक को सड़क किनारे पड़ा देखा, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल रजत को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
![]()
