हरिद्वार (आर सी)। गुरुवार रात हुए टोल प्लाज़ा पर विवाद में पुलिस ने मेरठ उत्तरप्रदेश से आए परिवार के साथ मारपीट करने पर दस आरोपीयो को गिरफतार किया है। बता दे कि वीर सिंह पुत्र जसवन्त सिंह मेरठ द्वारा बहादराबाद थाने में शिकायत दी गई थी, की वह हरिद्वार से मेरठ अपने परिवार संग घर जा रहे थे।टोल प्लॉजा पर मौजूद कर्मचारी ने टोल फीस 200 रुपये मांगे तो उनके द्वारा टोल टैक्स 200 रुपये दिये गये और इनके द्वारा फीस रसीद दी गई जिसको थोड़ा आगे आकर देखा तो वह रसीद फर्जी थी जिस पर किसी और गाड़ी का नबर डला था, जब पीड़ित द्वारा फर्जी रसीद का विरोध किया गया तो टोल पर मौजूद 10-12 लोगो द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डो से मारपीट कर घायल कर दिया व गाडी मे तोड फोड कर फोन छीनकर पीड़ित की पत्नी व बच्चो से साथ मारपीट की गयी थी। जिसके चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की सीसीटीवी फोटेज के आधार पर जांच की तो पाया गया, पीड़ित द्वारा बताया गया घटनाक्रम सही है। जिसके चलते पुलिस ने घटना को अंजाम देने में शामिल दस आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। वही मामले में बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया की गिरफ्तार किए गए दस आरोपीयो को न्यायलय में पेश किया जा रहा है।