• Tue. Oct 14th, 2025

चर्चित करोड़ों के प्रॉपर्टी घोटाले में संत पर टिकी एसआईटी की नजर, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

Byआर सी

Oct 28, 2023

हरिद्वार (आर सी)। राज्य में चर्चित प्रॉपर्टी घोटाले प्रकरण में अब एक संत का नाम चर्चाओं में आ रहा है। बता दे कि प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर करोड़ो के घोटालो में गठित एसआईटी टीम द्वारा की जा रही जांच में कई नए नाम सामने आ रहे है। पुलिस जांच में प्रॉपर्टी डीलर से संत बने एक आरोपी का नाम भी चर्चाओं में सामने आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक संत के खिलाफ कई सबूत एसआईटी टीम ने जुटा दिए है। जिसके चलते संत की जल्द गिरफ्तारी कर मामले का एक ओर बड़ा खुलासा पुलिस कर सकती है। वही आरोपी प्रॉपर्टी डीलर सत्तारूढ़ दल के नेताओं का संरक्षण पाकर एसआईटी पर दबाव बनाने में भी जुटा है। मालूम हो कि बहादराबाद क्षेत्र में ऑक्टोगन बिल्डर के भूमि घोटाले की परत रोजाना खुलकर सामने आ रही है। पिछले दिनों. बहादराबाद पुलिस ने बिल्डर कुलदीप नंदराजोग, उसकी सहयोगी युवती को गैंगस्ट एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उस समय आरोपी के खिलाफ बहादराबाद थाने में चालीस से अधिक मुकदमें दर्ज होने की बात सामने आई थी। अभी गैंगस्टर एक्ट में बिल्डर के पिता समेत कई आरोपी फरार चल रहे है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की गहनता से जांच के लिए एसआईटीगठित कर दी थी। एसआईटी की जांच में बिल्डर से जुड़े एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर का नाम भी सामने आया है, जिसने ही पीड़ितों से इकरारनामे किया थे। फर्जीवाडे में शामिल आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ने भगवाधारण करते हुए अपनी पहचान भी बदल ली है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights