• Mon. Sep 16th, 2024

स्वामी आनंद स्वरूप देवभूमि में शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाने की उठाई मांग कहा मुख्यमंत्री हरिद्वार से करे शुरुवात

Byआर सी

Jan 2, 2024

हरिद्वार (जीतू)। हरिद्वार पहुंचे शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष एवं शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने देवभूमि उत्तराखंड में शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई और कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसकी शुरुआत हरिद्वार से ही करनी चाहिए।

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है इसलिए यहां शराब और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक पवित्र तीर्थनगरी है। यहां पर शराब और मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसलिए वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हैं कि सरकार को इस अभियान की शुरुआत धर्मनगरी हरिद्वार से ही करनी चाहिए।

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा और अयोध्या में पूर्ण तरह शराब बंदी का निर्णय लिया गया है जो की स्वागत योग्य है देवभूमि में भी इसकी शुरुआत होनी चाहिए जिससे सबसे पहले हरिद्वार के संपूर्ण जिले में प्रतिबंध शराब व मांस का लगना चाहिए।

इन दिनों राम मंदिर को लेकर हर कोई उत्साहित है हर कोई 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है चाहे साधु संत हो या फिर आमजन इसी कडी में हरिद्वार पहुंचे शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष एवं शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि वह भी 22 जनवरी को रामलाल के महोत्सव में अयोध्या जाएंगे इसी के साथ उन्होंने धर्म विशेष के लोगों से मांग कि है कि देश में जितने भी धार्मिक स्थलों के पास मस्जिदें है, उन मस्जिदों को हिंदू धर्म के लोगों को सौंप देना चाहिए। ताकि आपसी प्रेम सद्भाव बना रहे इसकी शुरुआत अयोध्या से की जानी चाहिए स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि यदि आपसी भाईचारा बढ़ता है तो अयोध्या में मिली 5 एकड़ जमीन को गुरुकुल बनाने के लिए दे देना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *