हरिद्वार (आर सी)। कलियर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। मामला कलियर क्षेत्र के गंगा घाट का है जहा एक युवक को गंगा में धक्का देकर मोत के घाट उतार दिया गया। वही दूसरे युवक ने बहुमुश्किल अपनी जान बचाई। दरअशल इल्मी पढ़ाई पढ़ने के नाम पर अपने ही साथी को झांसे में लेकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दे कि शादाब पुत्र अल्ताफ निवासी पाकबड़ा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश ने मुकदमा पंजीकृत कराया कि उसके पिता अलताफ और हसनैन को जिशान ने नहर में धक्का मारकर डुबा दिया है, जिसमें हसनैन बच गया है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में कबूला है की उसके द्वारा मृतक अल्ताफ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और जिशान को पैसों की आवश्यकता थी तो जिशान के द्वारा अलताफ को बताया गया कि वो 41 दिन की एक ऐसी इबादत कर रहा है जिसमें एक बैग (थैला) के अन्दर कुछ रुपए रखने के बाद नदी के किनारे जाकर उसे कुछ पढ़ाई करनी पड़ेगी जिससे उसके हाथ पर एक नंबर प्रदर्शित होगा जिसे लिखकर बेग के अंदर रखने से बेग पूरी तरह रुपए से भर जाएगें, उन रुपए को केवल 22 दिन तक ही खर्च कर सकते हैं उसके बाद वे रुपए खत्म हो जाएंगे, जिशान की बातों पर अल्ताफ को पूरा विश्वास होने पर लगभग एक-डेड महीने पहले जिशान ने साढ़े चार लाख रुपए लाने के लिए कहा था, उसके बाद जिशान, अल्ताफ भाई और इनका एक जानकार हसनैन तीनों कलियर आए थे ओर इल्मी पढ़ाई करने का ढोंग करने लगा, और अल्ताफ को बताया गया कि अभी कुछ पढ़ाई की कमी की वजह से काम पूरा नहीं हो सका घर जाकर पूरा काम किया जायेगा, फिर तीनो वापस घर आ गए थे। अल्ताफ के पैसे जिशान ने सारे अपनी बहन की सगाई में खर्च कर दिए थे, परन्तु अल्ताफ जिशान से पैसो का तकाजा कर रहा था तो जिशान ने एक योजना बनाई और फिर अल्ताफ को बोला की इन रुपए में 50 हजार रुपए की कमी है, हम लोगों को दुबारा कलियर जाना पड़ेगा, जिसके बाद वह लोग कलियर आ गए और इल्मी पढ़ाई के लिए दोनों को लेकर नहर के किनारे बैठ गया ओर पढ़ाई का ढोंग करने लगा ओर दोनो को आंखे बंद करने को कहा, फिर मौका देख अल्ताफ को नहर मे धकेल दिया ओर फिर हसनेन को भी धकेला लेकिन वो संभल गया और जिशान मौके से बैग लेकर भाग निकला था, मृतक के शव की स्थानीय पुलिस, जल पुलिस तथा एसडीएफआर द्वारा तलाश की जा रही है। बता दे कि आरोपी सहित मृतक व उसका साथी तीनो उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।