ऋषिकेश (आर सी)। भारत के इतिहास में सबसे अहम दिनों में से एक है गणतंत्र दिवस प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ और आजादी के बाद भारत देश एक लोकतांत्रिक देश बन गया। गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है। स्कूल, कार्यालयों आदि में इस दिन ध्वजारोहण किया जाता है और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस मौके ऋषिकेश के अंकुर पब्लिक स्कूल ने प्रतिवर्ष की भांति ही 75वां गणतंत्र दिवस स्कूल में ध्वजारोहण व नन्हे मुन्ने बच्चो ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। बता दे कि देशभर के स्कूलों में जश्न मनाया जाता है। स्कूलों में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है, जिसमें छात्र छात्राएं उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हैं। बताते चले कि गणतंत्र दिवस का मुख्य उद्देश्य भारतीयों में राष्ट्रीय गौरव पैदा करना और सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई बाधाओं के बावजूद उन्हें एक साथ लाना है। इस वर्ष की थीम में ‘विकसित भारत’ और ‘भारत – लोकतंत्र की मातृका’ जैसी भावनाएं शामिल है। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान सभा की शुरुआत उस गंभीरता के साथ की जिसकी वह हकदार है। वही इस मौके पर मुख्य अतिथि कविता सकलानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि पूरा स्कूल देश भक्ति दर्षाते हुए सम्मानजनक मौन में खड़ा था, और राष्ट्रगान गाने के साथ इसका पालन कीया, जो एकता और देशभक्ति की एक शक्तिशाली अभिव्यक्ति है। ओर बताया कि गणतंत्र दिवस स्कूल सभाएँ केवल कार्यक्रम नहीं हैं बल्कि परिवर्तनकारी अनुभव हैं जो युवा दिमागों को जिम्मेदार नागरिकों में ढालते हैं। गंभीर अनुष्ठानों, शैक्षिक गतिविधियों, सांस्कृतिक समारोहों और सामुदायिक जुड़ाव के संयोजन के माध्यम से, ये सभाएं देशभक्ति की समग्र समझ पैदा करती हैं। वही एचएम नवदीप कौर ने गणतंत्र दिवस के बारे में एक प्रेरक भाषण दिया और वार्षिक रिपोर्ट भी दी। जिसमे उन्होंने सभी कार्यक्रम का परिचय दिया। साथ ही छात्रों और शिक्षकों ने विभिन्न गीतों और विषयों पर अपनी मनमोहक और प्रेरक प्रस्तुतियाँ दीं। वही इस मौके पर स्कूल की हेड मिस्ट्रेस नवदीप कौर, आशिमा , आरती, अलीशा, चारू, चेस्टा, किटी, नीलम, प्राची, रितिका अरोड़ा, रितिका ओबेरॉय, रुचि, शुभम , सपना, सृष्टि, सविता, शगुन, शिवानी, सुनीता, स्वाति, तानिया शर्मा, ट्विंकल , प्रिया और वीना आदि शिक्षक मौजूद रहे।