हरिद्वार (आर सी)। ज्वालापुर की सड़क पर बारहसिंघा की चहलकदमी की वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रही है। आपको बता दे ठंड के मौसम के चलते शहर से सटे राजाजी नेशनल के जंगलों से जंगली जानवर शहर की ओर चहलकदमी करते है।
एक माह पूर्व में देखा गया था कि जंगली हाथियों ने भेल सहित अन्य इलाकों में काफी उत्पाद मचाया था, तो वही तेंदुए की चर्चाओं ने भी चौकाया था। अक्सर बारहसिंघा व सांभर टिबड़ी क्षेत्र में दिखाई पढ़ते है, लेकिन ज्यादा ठंड के चलते बारहसिंघा अब शहर के बीच तक पहुच रहे है। वही यह वीडियो देर रात ज्वालापुर की तरफ से गुज़र रहे राहगीरों द्वारा बनाई गई है।