हरिद्वार (आर सी)। किशोर अधिनियम उल्लंघन मामले में ज्वालापुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व मे भी रंगदारी, धर्म विशेष की भावनाओ को आहात करने, मारपीट व बल्वे सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। ज्वालापुर पुलिस द्वारा अब एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ लॉ के छात्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज क़र जांच शुरू क़र दी है। आरोपी अब पत्रकार बन आम लोगो को डरा धमका रहे थे।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के कोटरवान निवासी लॉ के छात्र ने एसएसपी को शिकायत क़र बताया कि उस से रंजिश रखने वाले ब्लैकमेलर गिरोह के कुछ तथाकथित व्यक्ति नदीम अली पुत्र तहसीन अली निवासी मोहल्ला कोटरवान, नवाज़ अब्बासी पुत्र जफ़र अब्बासी निवासी राम रहीम कॉलोनी, गुलबाहर कुरैशी निवासी अहबाबनगर, अजमत अल्वी निवासी मंडी का कुआ व बाबर खान निवासी मोहल्ला कैतवाड़ा ज्वालापुर द्वारा एक पोर्टल बना क़र उसके किशोर अवस्था मे रहते हुए हुई घटना का खुलासा करते हुए युवक को बदनाम करने के लिए साजिश के तहत किशोर अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है। आरोप है कि ज़ब छात्र ने उनको ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों द्वारा उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। वही, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी नदीम अली, नवाज़ अब्बासी, गुलबाहर कुरैशी, अजमत अल्वी व बाबर खान निवासीगण ज्वालापुर के खिलाफ किशोर अधिनियम का उल्लंघन करने, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।