उत्तराखंड (आर सी) यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में अब 47 वें अपराधी को एसटीएफ ने किया अलीगढ़, उत्तर प्रदेश से गिरप्तार किया है। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पकडे गये आरोपी की गिरप्तारी पर किया गया था 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित बता दे कि पिछले सात दिवस से उतराखंड एसटीएफ की टीम जनपद अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में डेरा जमाए हुई थी। वही मामले में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह द्वारा बताया गया यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 में एसटीएफ की विवेचना से प्रकाश मे आये आरोपी कसान खान पुत्र नसीमुद्दीन निवासी मोहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर, जिला फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश की गिरप्तारी पर 50 हजार रूपये का ईनाम विगत वर्ष में घोषित किया गया था, तब से एसटीएफ की टीमें लगातार इस आरोपी की गिरप्तारी के प्रयास कर रही थी। एसटीएफ की टीमें इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके संभावित ठिकानों पर विगत वर्ष से छापेमारी कर रही थी लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा कसान खान की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीमों को मैन्युअल सूचनाओं को संकलित करने का निर्देश देकर पुनः ठोस कार्य योजना बनाकर आरोपी के सभी संबंधितों, रिश्तेदारों व जानने वालों के बारे में मैन्युअल सूचनाओं एकत्रित कराया गया । जिसके फलस्वरूप एसटीएफ को विगत एक सप्ताह पहले कसान खान के अलीगढ़ में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिस पर एसटीएफ की एक टीम को तत्काल जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश भेजा गया, जहां पर पिछले सात दिनों से एसटीएफ की टीम द्वारा आरोपी कसान की तलाश में जगह-जगह दविशे दी गई व सात दिन तक लगातार दिन रात मेहनत करके आरोपी कसान को मोहल्ला जमालपुर, जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। STF की टीम द्वारा आरोपी को गिरप्तार कर देहरादून लाया गया है, जिससे पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है।गौरतलब है कि स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में एसटीएफ द्वारा 47वें आरोपी की गिरप्तारी की गयी है, इस परीक्षा की धांधली में 49 आरोपी की संलिप्तता प्रकाश में आई थी | जिसमें से 47 आरोपी को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक आरोपी द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल से गिरफ्तारी स्थगन आदेश प्राप्त किया गया है एवं एक अन्य वांछित आरोपी कि गिरफ़्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
बहन की शादी के लिए लालच में आया
कसान खान ने पूछताछ में बताया कि मेरी बहन की शादी फरवरी 2022 में होनी थी । मै साल 2018 से R.M.S.कंपनी में बतौर पेपर पैकिंग, नूमेरिक टायपिंग और प्रिंटिंग मशीन में काम करता था, मेरे द्वारा आरएमएस कंपनी मे काम करने वाले रूपेंद्र जायसवाल और सादिक मुशा के कहने पर उत्तराखंड में 4/5 दिसम्बर 2021 को होने वाले स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर को 04 से 05 लाख रुपए के लालच में कंपनी के अंदर पेपर पैकिंग के दौरान अपने कपड़ों में छिपाकर बाहर लाकर रुपेंद्र जायसवाल और सादिक मूशा को दे दिया था । फिर इस केश का पता लगा तो में घर छोड़ कर भाग गया | अपनी फ़रारी के दौरान में आगरा,दिल्ली,अलीगढ़, अजमेर आदि स्थानों में भेष बदलकर रहा।