हरिद्वार (आर सी/ गौरव कुमार)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में महिला से की गई लूट का वीडियो सामने आया है। जिसमे पूरा घटनाक्रम दिख रहा है। बेखौफ बदमाश ने किस तरह महिला से चैन छीनी और पकड़ने गए युवक पर भी फायर झोंका पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
गौरतलब है की अवधूत मंडल आश्रम के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने लूट कर दी थी। जिसके बाद बदमाश को पकड़ने गए युवक पर भी फायर झोंक दिया था। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की वही अब पुलिस बदमाश की धड़पकड़ के लिए लगी हुई है।