• Tue. Jul 1st, 2025

बहादराबाद क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदाते, ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन

Byआर सी

Sep 10, 2024

हरिद्वार (आर सी/गौरव कुमार)। थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। सोमवार देर रात अहमदपुर ग्रांट में किसानों की पानी मोटरे चोरी हो गई थी। जिसके लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे। हालांकि पुलिस ने चोरी की घटना से नाराज ग्रामीणों को बहुमुश्कील से समझाया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। बताते चले की घरों, मंदिरों, विद्युत केबल, किसान की पानी की मोटर और मोर्टरसाइल चोरी से लोगो में डर का माहोल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है की दिन हो या रात चोर शातिर अंदाज में वारदात को अंजाम दे रहे है। वही पुलिस उनकी धड़पकड़ करने असफल हो रही है। तरह तरह के सवाल क्षेत्रीय पुलिस पर उठ रहे है। वही मंगलवार को भिन्न गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशेली पर सवाल खड़े करते हुए प्रदर्शन किया। वही सोमवार देर रात हुई अहमदपुर ग्रांट में किसानों की पानी की मोटर चोरी मामले में ग्रामीणों ने तहरीर दी है। और कहा की क्षेत्रीय पुलिस उच्च अधिकारियों से खानापूर्ति मात्र खुलासे कर अपनी पीठ थपथवा लेती है। लेकिन दिन – रात चोरी रोकने में नाकाम है। प्रदर्शन में संदीप, नितीश, अमित सैनी, बाबूराम, अमरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, अरविंद, राकेश सैनी और राजकुमार आदि लोग शामिल रहे। वही पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights