खटका मुस्तहकम, बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम खटका मुस्तहकम में खसरा नंबर 34 पर स्थित सरकारी चकरोड, जिस पर वर्षों से अतिक्रमण था, को सीमांकन कर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त करा दिया। स्थानीय काश्तकारों द्वारा किए गए तीव्र विरोध के बावजूद राजस्व टीम ने किसी की बात नहीं सुनी और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूरा किया।
विज्ञापन हेतु संपर्क करें 8171837509
कार्रवाई के दौरान चकरोड के बीच में अवैध रूप से बनी एक ट्यूबवेल की होज को भी तोड़ दिया गया। राजस्व टीम ने सुनिश्चित किया कि चकरोड पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त हो जाए। इस कार्रवाई के दौरान सभी संबंधित काश्तकार मौके पर उपस्थित रहे।
इस अभियान में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी, कानूनगो आदेश कुमार, प्रवीण त्यागी, राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत, हरविंदर सिंह, पीयूष, संजय चौहान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संदेश गया है।