हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) भैरव सेना संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान के नेतृत्व में आज ग्राम अनेकी रोशनाबाद, बहादराबाद में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में संगठन की जिला कार्यकारिणी के विस्तार, बहादराबाद मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति, और ग्राम अजीतपुर में श्मशान घाट निर्माण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान ने संगठन की रीति-नीति और सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने ग्राम अजीतपुर में श्मशान घाट निर्माण की मांग को लेकर प्रशासन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यदि समाज हित में श्मशान घाट का निर्माण जल्द शुरू नहीं किया गया, तो संगठन एक सप्ताह के भीतर ग्रामीणों के साथ मिलकर जिम्मेदार अधिकारियों का पुतला दहन करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहित अवस्थी मिश्रा ने समाज हित में कार्य करने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि भैरव सेना संगठन जल्द ही बड़े स्तर पर विस्तार करने जा रहा है, जिसमें हजारों नए कार्यकर्ता संगठन से जुड़ेंगे। इस क्रम में सुमित अवस्थी को बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में भैरव सेना जिला कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन के उद्देश्यों और सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह बैठक संगठन के सामाजिक और जनहितैषी कार्यों को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।