• Sat. Jun 21st, 2025

हरिद्वार में सनसनीखेज खुलासा: कोर्ट खर्चों के लिए चैन लूटते थे शातिर अपराधी, पुलिस ने दबोचा

फ़ाइल फोटो

हरिद्वार (आर सी/ संदीप कुमार) रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिकनगर में चैन झपटने की वारदातों ने इलाके में सनसनी मचा दी थी, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। दो शातिर अपराधियों, अलीखान (22) और गुलनवाज (20), को चिन्मय चौक पर धर दबोचा गया, जो कोर्ट के खर्चों के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार इन संदिग्धों ने कट मारने की कोशिश की, जिसके बाद पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से एक देशी तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक पीली धातु की चैन और चैन का टुकड़ा बरामद हुआ।

पूछताछ में अलीखान ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वह पहले बहादराबाद के रुहालकी क्षेत्र में बैंक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद कोर्ट के खर्चों को पूरा करने के लिए उसने अपने साथी गुलनवाज के साथ मिलकर चैन झपटने का धंधा शुरू किया। दोनों ने शिवालिकनगर में एक महिला के गले से चैन और दूसरी महिला की आंखी छीनने की वारदातों को कबूल किया। इतना ही नहीं, अलीखान ने सिडकुल थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और बरामद हथियारों व सामान के आधार पर अन्य वारदातों की जांच में जुट गई है। इस गिरफ्तारी से इलाके में दहशत फैलाने वाले इन शातिरों के खिलाफ लोगों ने राहत की सांस ली है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights