हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) बहादराबाद थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार को मिली सूचना के आधार पर शांतरशाह पुलिस चौकी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मुस्तफाबाद के पास रमतऊ नदी में छापेमारी की। इस दौरान रमतऊ नदी से अवैध रूप से बालू और पांगी का खनन करते हुए एक महिंद्रा ट्रैक्टर 265 DI (बिना नंबर प्लेट) और उससे जुड़ी ट्रॉली को पकड़ा गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रॉली को सीज कर लिया है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व चौकी प्रभारी शांतरशाह खेमेंद्र गंगवार ने किया, जिनके साथ कांस्टेबल अंकित कुमार और बसंत पांडेय शामिल थे। यह पुलिस टीम क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है और खनन माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इस छापेमारी से खनन माफियाओं को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे अवैध खनन पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है।पुलिस की इस सख्ती से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कोशिशों से पर्यावरण संरक्षण और राजस्व हानि को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।