हरिद्वार (आर सी)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक सक्रिय धोकाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है। बता हरिद्वार जिले में चारो गैंगेस्टर ने एक गिरोह बना रखा है जिसका सरगना गैंगेस्टर फूल कुमार उर्फ फुल्लू पुत्र राम किशन निवासी हरिद्वार है, साथ ही गिरोह के तीन सदस्य आदेश पुत्र तिलक राम निवासी उत्तरप्रदेश, विशाल कुमार पुत्र राम सिंह निवासी उत्तरप्रदेश और अक्षय पुत्र तिलक राम निवासी हरिद्वार गिरोह के सरगना फूल उर्फ फुल्लू के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते थे। जिसके चलते कोतवाली प्रभारी द्वारा गैंग चार्ट तैयार कर जिलाअधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट सौपी गई थी। जिसमे पुलिस को गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मिल गई थी।
ऐसे करते है अपराध: लोगो को झांसे में लेकर गोदाम बनाने, जमीन दिखा कर पैसे लेना, लोन दिलाने के नाम पर पैसे लेने जैसी घटना को अंजाम देते है, वही लोगो द्वारा काम न होने पर पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते है।